Bhakti Time

राम जी के नाम के तो पत्थर भी तैरे

राम जी के नाम ने तो पाथर भी तारे, जो ना जपे राम वो हैं किस्मत के मारे.
राम जी के नाम ने तो पाथर भी तारे, राम जी के नाम ने तो पाथर भी तारे !!

राम जी के नाम को शिवजी ने ध्यया, तुलसी ने राम जी पर सर्बस लुटाइया
कबीरा भजन कर भए मतवारे, राम जी के नाम ने तो पाथर भी तारे !!

राम नाम अमृत है राम नाम चन्दन, राम नाम देव जपे संत करे वंदन
महावीर राम नाम हृद्या में धारे, राम जी के नाम ने तो पाथर भी तारे!!

राम राम राम जपो राम ही धीययो, राम राम जोत घर घर जगाओ
उन्ही की शरण लाग पल ना गवाँ रे, राम जी के नाम ने तो पाथर भी तारे!!

राम जी के नाम ने तो पाथर भी तारे, जो ना जपे राम वो हैं किस्मत के मारे.
राम जी के नाम ने तो पाथर भी तारे, राम जी के नाम ने तो पाथर भी तारे !!

Exit mobile version