Home » आरती » माता पार्वती जी की आरती
parvati mata

माता पार्वती जी की आरती

माता पार्वती जी भगवान शिव की अर्धांगिनी हैं। माँ पार्वती बहुत ही दयालु, कृपालु और करुणामयी हैं। माता पार्वती की आरधना करने से घर परिवार मैं प्रसन्नता और सुख शांति रहती है।

माता पार्वती जी की आरती (Mata Parvati Ji Ki Aaarti in Hindi)

 

जय पार्वती माता जय पार्वती माता
ब्रह्मा सनातन देवी शुभफल की दाता ।।

अरिकुलापदम बिनासनी जय सेवक्त्राता,
जगजीवन जगदंबा हरिहर गुणगाता ।।

सिंह को बाहन साजे कुण्डल हैं साथा,
देबबंधु जस गावत नृत्य करा ताथा ।।

सतयुगरूपशील अतिसुन्दर नामसतीकहलाता,
हेमाचल घर जन्मी सखियन संग राता ।।

शुम्भ निशुम्भ विदारे हेमाचल स्थाता,
सहस्त्र भुजा धरिके चक्र लियो हाथा ।।

सृष्टिरूप तुही है जननी शिव संगरंग राता,
नन्दी भृंगी बीन लही है हाथन मद माता ।।

देवन अरज करत तब चित को लाता,
गावन दे दे ताली मन में रंगराता ।।

श्री प्रताप आरती मैया की जो कोई गाता ,
सदा सुखी नित रहता सुख सम्पति पाता ।।

माँ पार्वती चालीसा

Check Also

maa saraswati

माँ सरस्वती जी की आरती

माँ सरस्वती की पूजा व आरती करने से ज्ञान की प्राप्ति होती है। माँ सरस्वती …