Home » भक्ति » महाकालेश्वर मन्दिर उज्जैन

महाकालेश्वर मन्दिर उज्जैन

उज्जैन महाकालेश्वर १२ ज्योतिर्लींगो में से एक महत्वपूर्ण ज्योतिर्लिंग है. मंदिर तीन मंज़िल में विस्तरित है. मंदिर परिसर में महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, और नगचंद्रेशवर के शिव लिंग स्थित है. यह मंदिर मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित है. यह मंदिर रुद्रा सागर झील के किनारे स्थित है. भगवान महाकाल काल के भी अधिष्ठाता देव हैं। पुराणों के अनुसार वे भूतभावन मृत्युंजय हैं, सनातन देवाधिदेव हैं।

आज जो महाकालेश्वर का विश्व-प्रसिद्ध मन्दिर विद्यमान है, यह राणोजी शिन्दे शासन की देन है। यह तीन खण्डों में विभक्त है। निचले खण्ड में महाकालेश्वर बीच के खण्ड में ओंकारेश्वर तथा सर्वोच्च खण्ड में नागचन्द्रेश्वर के शिवलिंग प्रतिष्ठ हैं। नागचन्द्रेश्वर के दर्शन केवल नागपंचमी को ही होते हैं। मन्दिर के परिसर में जो विशाल कुण्ड है, वही पावन कोटि तीर्थ है। कोटि तीर्थ सर्वतोभद्र शैली में निर्मित है।

ujjain mahaka Bhasma Aarti

इसके तीनों ओर लघु शैव मन्दिर निर्मित हैं। कुण्ड सोपानों से जुड़े मार्ग पर अनेक दर्शनीय परमारकालीन प्रतिमाएँ देखी जा सकती हैं जो उस समय निर्मित मन्दिर के कलात्मक वैभव का परिचय कराती है। कुण्ड के पूर्व में जो विशाल बरामदा है, वहाँ से महाकालेश्वर के गर्भगृह में प्रवेश किया जाता है। इसी बरामदे के उत्तरी छोर पर भगवान्‌ राम एवं देवी अवन्तिका की आकर्षक प्रतिमाएँ पूज्य हैं। मन्दिर परिसर में दक्षिण की ओर अनेक छोटे-मोटे शिव मन्दिर हैं जो शिन्दे काल की देन हैं। इन मन्दिरों में वृद्ध महाकालेश्वर अनादिकल्पेश्वर एवं सप्तर्षि मन्दिर प्रमुखता रखते हैं। ये मन्दिर भी बड़े भव्य एवं आकर्षक हैं। महाकालेश्वर का लिंग पर्याप्त विशाल है। कलात्मक एवं नागवेष्टित रजत जलाधारी एवं गर्भगृह की छत का यंत्रयुक्त तांत्रिक रजत आवरण अत्यंत आकर्षक है.

महाकाल स्त्रोत:  ऊँ महाकाल महाकाय, महाकाल जगत्पते।
महाकाल महायोगिन्‌ महाकाल नमोऽस्तुते॥

सौराष्ट्रे सोमनाथंच श्री शैले मल्लिकार्जुनम् ।
उज्जयिन्यां महाकालमोंकारममलेश्वरम् ॥
केदारे हिगवत्पृष्ठे डाकिन्यां भीमशंकरम् ।
वाराणस्यांच विश्वेशं त्र्यम्बंक गौतमी तटे ।
वैद्यनाथं चिताभूमौ नागेशं दारुकावने ।
सेतुबन्धे च रामेशं घृष्णेशंच शिवालये ।
एतानि ज्योतिर्लिंगानि प्रातरुत्थाय य: पठेत् ।
जन्मान्तर कृत पापं स्मरणेन विनश्यति ॥

Check Also

Dwarkadhish-Temple-Gujarat-featured

द्वारकाधीश मंदिर द्वारका

द्वारकाधीश मंदिर द्वारका गुजरात मैं स्थित है, द्वारकाधीश मंदिर शंकराचार्य द्वारा स्थापित देश के 4 …