भक्ति टाइम सभी भक्तों की लिए भगवान कृष्ण के विभिन्न लीलाएँ वॉलपेपर के रूप में लेकर आया है. जैसा की आप सभी जानते हैं कि भगवान कृष्णा १६ कलाओं के स्वामी है, लीलाधर है, भक्त्वत्सल हैं. उनकी विभिन्न लीलाएँ देखकर भक्त आनंद प्राप्त करते हैं
एक बाल लीला दिखाते हुए कृष्ण ने एक बार मिट्टी खा ली। बलदाऊ जी ने मां यशोदा से इसकी शिकायत की तो मां यशोदा ने डांटा और मुंह खोलने के लिए कहा। पहले तो उन्होंने मुंह खोलने से मना कर दिया, फिर माता के डर से भगवान ने अपना छोटा सा मुँह खोल दिए. भगवान कृष्ण ने अपने मुंह में यशोदा को संपूर्ण ब्रह्मांड के दर्शन करा दिए। और फिर माया के प्रभाव से सब कुछ भुला दिया जिससे की माता उन्हें पुत्र मानकर पूर्ण प्रेम करती रहें.